कैसे हो सकता? अभी सचिन यही सोच रहा था, कि उसका दोस्त जोगी उसके पास आया। क्या बात है बहुत परेशान नजर आ रहा है। ‘‘कुछ नहीं यार कुछ समझ नहीं आ रहा मैंने तुझे जिस लड़की के बारे में बताया था। सुनैना नाम है उसका। वह मुझसे मिलने आने वाली थी, लेकिन मैं चार दिन से हर दिन जाकर उसका इंतजार कर रहा हूं। वह उस जगह मिलने आती ही नहीं।’’ सचिन ने परेशान होकर कहा।
© Copyright 2023 All Rights Reserved