ये कहानी है एक ऐसी संस्था(ngo) में काम करने वाले 5 लोगों की जो समाज में फैली बुराइयों से पीड़ित लोगों की मदद कर उन्हें एक नई जिंदगी जीने में मदद करते है। इस संस्था का नाम है नवजीवन we all deserve a second chance। ये एक गैरसरकारी संस्थान हैं लेकिन इसमें इतने बड़े बड़े काम होते है कि पुलिस , प्रशासन ओर कई सरकारी लोग इसकी हमेशा हेल्प करते है । नवजीवन मे दोस्ती, प्यार ओर नफरत के साथ बहुत से रंग देखने को मिलेंगे ।
© Copyright 2023 All Rights Reserved